Blogging का मतलब इन्टरनेट पर किसी भी सर्विस और किसी भी प्रोडक्ट को लेके जानकारी देना.
और किसी भी विषय पर लोगो की मदत करने को Blogging कहते है.जो की आर्टिकल के रूप में लिखा जाता है.
यह Blogging बहुत प्रकार के होते है अलग अलग विषय से लेकर.
जैसे की
1. Food blogs2. Travel blogs3. Health and fitness blogs 4. Lifestyle blogs
5. Fashion and beauty blogs6. Photography blogs7. Personal blogs8. DIY craft blogs9. Tech blogs
आप Blogging करके पैसे भी कमा सकते है अपने वेबसाइट पर Google Adsense का approval लेने के बाद.
अभी आप सोच रहे होंगे की वेबसाइट कैसे बनाये? इसके लिए आप निचे देखिये
आप domain और hosting खरीद के अपनी वेबसाइट चालू कर सकते है.
Domain क्या है?
Domain यह आपके वेबसाइट का एक नाम होता है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की पहचान होती है.
Hosting क्या है?
यह एक Web Server होता है जहाँ पर आपकी वेबसाइट Host होती है और यही पर से आपकी वेबसाइट को मैनेज किया जाता है और आपका पूरा data यहाँ पर Backup होता है और ऐसे ही बहुत प्रकार की सर्विस भी provide करते है
क्या फ्री में वेबसाइट बनाया जा सकता है?
हाँ, आप अपनी वेबसाइट फ्री में बना सकते हो Blogger पर इसमें आपको domain के लिए और hosting के लिए पैसा नहीं देना पड़ेगा और आपके domain के बाद इसमें एक Subdomain लग जायेगा, कुछ इस तरह (example.blogspot.com)
Blogging के बारे में और जयादा जानकरी के लिए निचे क्लिक करें.