जब आप यूजर के सर्च किये गए query के कंटेंट लिखते है तो सर्च इंजन को आसानी होती है आपके कंटेंट को समझने के लिए. और फिर आपके कंटेंट को गूगल रैंक पर लाता है और आपके वेबसाइट पर SEO Keywords के जरिये organic traffic आता है.
keywords को कैसे इस्तेमाल करें? 1. Head Keywords को Google Suggestion से ढूँढना है और Title (H1) में लगाना है और Google Keywords Planner से keywords List बनाओ और और Longtails Keywords लो और Heading (H2,H3) में इस्तेमाल करें और People Also ask का भी इस्तेमाल करें.
keywords को कैसे इस्तेमाल करें? 3. LSI keyword जो आपके Head keywords से रिलेटेड होते है उन्हें अपने कंटेंट में इस्तेमाल करें और यह कीवर्ड भी आपको Google keyword Planner और Google Suggetion और Related से मिल जायेंगे. यह SEO keywords का तरीका इस्तेमाल करने पे आपके वेबसाइट में Organic Traffic आएगा.