Voter card आपके लिए बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट बन जाता है क्युकी इस वोटर कार्ड के जरिये ही आप अपना वोट दे सकते है और यह आपका identity proof है और वोटर कार्ड का पूरा नाम EPIC (Election Commission Identy Card) है और इसे Election Commission Of India के द्वारा जारी किया गया है.
इस कार्ड को बनाने के लिए हम आपको सबसे आसान तरीका बताएँगे और वोटर कार्ड कैसे बनाये? वोटर कार्ड बनाने के लिए डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे? और आपको इस लेख में यह सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएँगी.
अगर आपकी उम्र 18+ साल की हो गई है तो आपको वोटर कार्ड बनवा लेना चाहिए और Voter card को बनाने के लिए सबसे आसान तरीका ऑनलाइन है आप ऑनलाइन अपना वोटर कार्ड कुछ समय में बनवा सकते है इसके लिए आपको पूरी जानकारी निचे मिल जाएगी.
Voter card कैसे बनाये?
वोटर कार्ड को आप ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन और NVSP की वेबसाइट पर से ऑनलाइन बनवा सकते है और वोटर कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको कुछ जानकारी को जान लेना बहुत जरूरी है जिसकी मदद से वोटर कार्ड बनाने मे आपको आसानी होगी जैसे की Voter card Eligilibilty, Voter card Require Documment और यह जानकारी निचे दी गई है आप देख सकते है.
Voter card Eligilibilty
- An Indian Citizen
- 18 + years Of Age
- permanent Address
Voter card Requires Document
- Proof Of Identity
- Proof Of Address
- Photograph
वोटर कार्ड बनाने के लिए आपको ऊपर दी गई जनकारी का होना बहुत जरूरी है और ऑनलाइन वोटर कार्ड को घर बैठे कैसे बनाना है? इसकी सभी प्रकार की जानकारी निचे दी गई है जिसके जरिये आपको बहुत आसानी होगी वोटर कार्ड बनाने के लिए.
1. Register New User
सबसे पहले आपको NVSP वेबसाइट पर जाना है और आपको यहाँ पर आप नया अकाउंट बनायेंगे | सबसे पहले आपको निचे दिए गए फोटो के Login/Register पर क्लिक करना है |

फिर निचे दिए गए फोटो मे जो जानकारी है वो भरे और Ragister पर क्लिक करे फिर आपका अकाउंट बन जायगा फिर आपको लॉग इन करना रहेगा |

2. Login
अब आपको अपने अकाउंट को लॉग इन करना है जो आपने रजिस्टर किया है इसके लिए आप Login के कॉलम मे जाए और रजिस्टर करते समय आपने जो मोबाइल नंबर और पासवर्ड भरे थे वो Mobile No और Password को डालकर अपना अकाउंट लॉग इन कर लीजिए.
3. Form Fill Up
अपना अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपको एक फॉर्म भरना है होगा वोटर ईद कार्ड बनाने के लिए निचे दिए गए फोटो के हिसाब से Fresh Inclusion /Enrollment पर क्लिक करना है और फिर आपको फॉर्म आयेगा भरने के लिए एक के बाद एक फॉर्म भरना है. (यह भी पढ़े : Jio coin kya hai)

अब आपके सामने फॉर्म आजायेगा और आपको 1.Proof Of Identity 2.Proof Of Address 3.Photograph यह जानकरी को भरना है और इसके बाद Citizenship के कॉलम में आपको (I resident in India) पर क्लिक करना है और उसके बाद आपको Next बटन पर क्लिक करना है और इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आजायेगा.

4. Address
यहाँ पर आपको आपका पता लिखना है पिनकोड लिखना है और आप इस पता पर कितने साल से रह रहे है वो लिखना है याद रहे आपको वही address भरना है जो आपके डॉक्यूमेंट मे लिखा हुआ है अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है

5. Date Of Birth
अब यहाँ पर आपको आपकी जन्मदिन लिखना है और आप जो शहर और गाव मे रहते है वो लिखिए और जिस डिस्ट्रिक्ट मे रहते है वो लिखिए और निचे आपको Age Proof के लिए एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना है जिसमे आपकी जन्मदिन लिखी हो.
आप आधार कार्ड भी अपलोड कर सकते हो और पैन कार्ड भी अपलोड कर सकते हो या कोई और डॉक्यूमेंट जिसपर आपकी जन्मदिन लिखी हो वह अपलोड कर सकते हो.

6. Personal Detail
यहाँ आपकी Personal Detail भरना रहेगा जैसे कि आपका नाम और आपके पिता या माता या पति का Name और Surname और यहाँ पर आटोमेटिक हिंदी मे आपका नाम कन्वर्ट हो जायेगा.
अगर हिंदी मे आपका नाम सही नहीं लिखकर आ रहा है तो आप गूगल कीबोर्ड से हिंदी मे अपना नाम सही करले क्युकी यहाँ पर वही नाम आयेगा जो आप फॉर्म भरते समय डालेंगे और अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करे. और आप जो फोटो अपलोड कर रहे है उसकी फोटो क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए और अब आप Next बटन पर क्लिक करें. ( यह भी पढ़े : lockdown मे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? )

7. Additional Information
इस कॉलम में आपको आपका Email Id और Mobile No लिखना है और याद रहे आपको वही नंबर देना है जो आपके पास रहता है, आप जिस नंबर को इस्तेमाल करते हो, क्युकी Election Commission Of India कि तरफ से उसी नंबर पर मेसेज आयेगा जो आपने दिया होगा और मेसेज मे ये बताएगा कि आपका voter id का स्टेटस कितना पंहुचा है.
आपका वोटर कार्ड बन जायेगा तो आपने जो नंबर दिया था उस नंबर पर आपको मेसेज आएगा और अब आपको Next बटन पर क्लिक करना है.

8. Declaration
अब यहाँ पर आपको Declaration Form पर आप जहा पर रहते है वहा की City या village का नाम लिखना है और आपने सभी प्रकार की जानकारी भर लिए है तो आपको Next बटन पर क्लिक करना है.

9. Preview
ऑनलाइन वोटर कार्ड बनाने के लिए अब आपका पूरा फॉर्म भर चूका है और अब अपको एक फॉर्म आयेगा Preview करने के लिए और इसमें आप अच्छे से देख लीजिए आपने जो जो जानकारी भरी है. |
अगर आपने कोई जानकारी गलत भरा है तो आप Back बटन पर क्लिक करके उस जानकारी को सही से भर सकते है और जब पूरा फॉर्म सही हो तो आप Next बटन पर क्लिक करे फिर आप को एक Reference id Number मिलेगा और इस नंबर को आप कही पर लिखकर रखले क्युकी इसी नंबर से आपका voter card का status Check कर सकेंगे कि आपका voter id का स्टेटस कहा तक पंहुचा है.

और ऊपर दी हुई सभी प्रकार की जानकारी को भरने के बाद आपका Voter Id Card के लिए Apply हो गया है और हमने आपको पूरा तरीका बता दिया है How To Apply Voter Id Card 2022 – ऑनलाइन कैसे बनाये.
और online internet के जरिये घर बैठे हमने अपना वोटर कार्ड बनाने के लिए अप्लाई किया है और यह जानकारी को सभी लोगो तक जरूर पहुचाए ताकि उनकी मदद हो सके.
Track Application Status
आपका voter id कार्ड apply होने के बाद आपको एक Reference id मिलती है उस नंबर के जरिये आप अपना Voter card का स्टेटस देख सकते हो और आप पता लगा सकते है कि आपका वोटर कार्ड कि process कितनी पहुची है.

जैसे कि आप ऊपर दिए हुए फोटो पे देख सकते हो और आपको Online application status के पेज पर जाना है और इसके लिए आपको NVSP की वेबसाइट पर जाना होगा और आपको Online application status के आप्शन पे जाना होगा और वोटर कार्ड Apply करते समय आपको जो Reference id नंबर मिला था उस नंबर को आप यहाँ पर भरदे और आप अपने वोटर कार्ड का स्टेटस आराम से देख सकते हो .
वोटर कार्ड को बन्ने के लिए कम से कम एक महिना लग जाता है और किसी किसी का इस समय से भी जल्दी बन जाता है और बनने के बाद आपके घर आजाएगा आपके दिए हुए पता पर या फिर आप अपने Area के BLO से संपर्क करे और BLO का नंबर कैसे पता करे? इसके लिए निचे जानकारी दी हुई है कि आपके Area के BLO का नंबर कैसे मिलेगा.
BLO का नंबर कैसे मिलेगा?
आपको सबसे पहले NVSP के वेबसाइट पर जाना है और वहा पर आपको SEARCH BY EPIC NO पर जाना है और वहा पर आपक EPIC नंबर डालना है ,मतलब जब आपका VOTER ID बन जायेगा और अपक EPIC NO आजायेगा तो फिर आप ये कर सकते हो

और सर्च करने के बाद आपके BLO क नंबर आजायेगा आप फ़ोन करके अपने वोटर कार्ड के बारे मे पता कर सकते है उनसे पूछ सकते है और उनके पास से ले सकते है.
Correction of entries voter id मे कैसे करे?
अगर आपने वोटर id बनवा लिया है और उश्मे कोई जानकारी गलत लिख गया है तोह आप form 8 को भरे और अपना नाम अपनी पूरी जानकारी सही से भरे उश्मे जिस जगह आपको सही करना है वो जानकारी सही सही भरे और form 8 को वही लोग भरे जिसका पहले से हि voter id कार्ड बन चूका है | इस फॉर्म को सिर्फ आप एक बार भरे | ( यह भी पढ़े : Remote Access Software क्या है ? )
कहा पर भरे form 8?
आप आसानी से nvsp के वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते है और आप वहा पर से अपना स्टेटस चेक कर सकते है और अगर आपको offline भरना है तो आप अपने एरिया के polling station locations और Electoral Registration Officer और Assistant Electoral Registration Officer of the constituency यहाँ पर जाकर आप फॉर्म 8 को भर सकते है |
Voter card मे Date of Birth के लिए कौन सा Proof लगेगा?
- Birth certificate
- Indian Passport
- PAN Card
- Driving License
- aadhar letter issued by UIDAI
- marksheet of class 10,8,7
certificate of his age given by a sarpanch of the concerned Gram Panchayat or by a member of the
concerned Municipal Corporation / Municipal Committee,
ये सब डॉक्यूमेंट आप लगा सकते हो अपने वोटर id सही करवाने के लिए , और अगर आपको और जानकारी चाहिए किसी भी चीज़ कि वोटर id से संभंधित तोह आप निचे दिए हुए नंबर्स पर कॉल करके भी पता कर सकते है | ये हेल्पलाइन नंबर्स है |
Voter card Portal क्या है?
आप अपने मोबाइल से बहुत आसानी से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है और NVSP ने VOTER PORTAL बनाया है और आप इनके मोबाइल apps से भी बनवा सकते हो और इनकी वेबसाइट से भी बनवा सकते हो और भी बहुत प्रकार की जानकरी आपको मिल जाएगी.
जैसे कि आप वोटर कार्ड बनवा सकते हो और आपके वोटर कार्ड मे CORRECTION के लिए भी Apply कर सकते हो और भी ऐसी बहुत प्रकार की जानकारी आप जान सकते हो और बहुत प्रकार की सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हो.
Voter card Toll Free No
आपके वोटर कार्ड से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आप निचे दिए हुए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
- Toll-Free: 18001119750
- Toll-Free: 1950
FAQs
Website: https://voterportal.eci.gov.in/
ऑनलाइन भरने के लिए NVSP वेबसाइट पर भर सकते हो और ऑफलाइन के लिए अपने Area का polling station locations, Electoral Registration Officer और Assistant Electoral Registration Officer of the constituency यहाँ पर जाकर आप फॉर्म भर सकते है.
वोटर कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म 8 भरे.
BLOका नंबर आपको NVSP की वेबसाइट पर मिल जायेगा.
EPIC (Election Commission Identy Card)
1. An Indian Citizen
2. 18 + years Of Age
3. Permanent Address
1. Proof Of Identity
2. Proof Of Address
3. Photograph
Conclusion
इस आर्टिकल मे मैंने बताया है कि आप कैसे घर बैठे अपना वोटर कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है और वोटर कार्ड बनाने के लिए मैंने पूरी जानकारी दिया हु जिसके जरिये आप बढ़ी आसानी से अपना वोटर कार्ड बनवा सकते है और आप यह जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको इस लेख के जरिये मदद मिल सकें. आपका लेख पढने के लिए शुक्रिया.
निचे दिए हुए और भी पोस्ट पढ़े.
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi
धन्यवाद .

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.
Thank you💕
Awesome 👌
Its very detailed article of applying voter id thank u so much
Awesome👍 its very detailed article ! Thanks
Thank you , keep learning keep sharing
Thank You
Very Nice Post