Shopify Store Themes: दोस्तों हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है जैसे की आपको पता है कि ऑनलाइन हजारों रुपये कमाने के लिए हमारे पास एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है.उसी तरह हमारी वेबसाइट को मैनेज करना भी हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि जब आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस अच्छी होगी तो यूजर आपकी वेबसाइट पर रुकेगा और आपकी वेबसाइट के सभी प्रोडक्ट और सभी सर्विस को देखेगा और जो प्रोडक्ट अच्छा लगेगा वह खरीदेगा.
आपके वेबसाइट पर एक अच्छी Shopify Themes का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह थीम हमारी वेबसाइट की परफॉर्मेंस और को अच्छा बनाती है और आपकी वेबसाइट को अट्रैक्टिव बनाती है. जिसकी वजह से कस्टमर आपकी वेबसाइट पर रुकेगा और आपकी वेबसाइट पर से वह प्रोडक्ट खरीदेगा.
इसलिए आज मैं आप सभी को Best Shopify Store Themes के बारे में बताऊंगा जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी और आपके वेबसाइट पर प्रोडक्ट सेल होंगे.
अच्छी वेबसाइट थीम क्यों जरूरी है ?
आपकी website मे अच्छी Themes का होना बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारी वेबसाइट के परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा असर डालती है जिससे वेबसाइट की Navigation बहुत अच्छी होती है. फिर आपकी वेबसाइट पर यूजर बहुत आसानी से एक पेज से दूसरे पेज पर जा सकते हैं और आपकी Shopify Store पर जो प्रोडक्ट और सर्विस है उसके बारे में जानकारी ले सकता हैं जिसकी वजह से आपकी स्टोर से वह प्रोडक्ट को बड़े आसानी से खरीद पी सकता है.
एक अच्छी वेबसाइट की थीम की वजह से आपके वेबसाइट की Seo performance भी काफी ज्यादा अच्छी हो जाती है और इसके अलावा यूजर्स को आपकी वेबसाइट भी काफी अच्छी लगती है और आपकी वेबसाइट पर यूजर रुकता है. एक अच्छी वेबसाइट की टीम होने की वजह से परफॉर्मेंस अच्छा रहता है और आपके वेबसाइट का बाउंस रेट भी बहुत कम होता है जिसकी वजह से आपके seo में बहुत ज्यादा मदद मिलती हैं.
यहाँ तक कि Clutch के सर्वे में यह बताया गया है कि 94% यूजर एक अच्छी वेबसाइट की Navigation चाहते हैं और आपकी वेबसाइट के लिए website navigation performance यह काफी ज्यादा important features है. इसके अलावा 83% लोगो को एक attractive और up to dated वेबसाइट ज्यादा पसंद आती है क्युकी उन्हे वेबसाइट काफी ज्यादा अच्छी लगती है और उन्हें अच्छा कंटेंट मिलता है .
एक अच्छी Shopify Themes में कौन से फीचर होने चाहिए?
आपकी वेबसाइट में थीम का बहुत बड़ा रोल है क्योंकि तुम की वजह से आपकी वेबसाइट की परफॉर्मेंस और नेविगेशन और आपकी वेबसाइट एड्रेस क्यों दिखती है मगर इसके साथ-साथ आपको कुछ चीजों का भी ध्यान रखना बहुत जरूरी हो जाता जिसकी वजह से आपके वेबसाइट के एसीईओ और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग पर कोई भी गलत प्रभाव ना पड़े. आपको सबसे पहले नीचे दिए हुए इन पॉइंट को ध्यान में रखकर कोई भी वेबसाइट थीम को चुनना चाहिए.
- Easy to navigate
- SEO-friendly
- Customizable options
- Familiar, but modern layout
- Visually appealing and uncluttered
- Mobile Friendly
ऊपर दिन में पॉइंट को आप को सबसे ज्यादा ध्यान में रखना चाहिए कोई भी टीम को लेने से पहले और आपकी वेबसाइट एक मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है जिसकी वजह से आपकी वेबसाइट काफी ज्यादा लोगों तक जाएगी और गूगल के टॉप रैंक पर आएगी क्योंकि गूगल मोबाइल फ्रेंडली वेबसाइट को अच्छा मानती है क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग मोबाइल इस्तेमाल करते हैं और इसके जरिए ही वह गूगल पर सर्च करते हैं और प्रोडक्ट खरीदते हैं और इंफॉर्मेशन लेते हैं इसके लिए आप की वेबसाइट का मोबाइल फ्रेंडली होना बहुत जरूरी है.
अगर आप देखना चाहते हैं कि आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली है कि नहीं तो आप इस mobile-friendly testing tool पर क्लिक करें और आप यहां पर अपनी वेबसाइट का URL डाल कर चेक कर सकते हैं.
Shopify Online Store Themes
हमारी वेबसाइट में थीम का होना बहुत जरूरी है और अच्छी-अच्छी थीम जिसे हम प्रीमियम थीम भी कहते हैं उसे पैसे देकर खरीदना पड़ता है क्योंकि उस प्रीमियम थीम में ज्यादा फीचर और सर्विस आते हैं जो कि आपके काम को बहुत जल्दी कर देते हैं.
और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा सर्विस प्रोवाइड करते हैं मगर आप मेरे ही तरह एक नए ब्लॉगर और एक नई वेबसाइट स्टोर ओनर है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्युकी आप कोई भी एक Shopify Free Themes को इंस्टॉल करके भी आप अपनी वेबसाइट को काफी ज्यादा अच्छी बना सकते हैं कोई भी Different apps का इस्तेमाल करके यह ऐप आपके वेबसाइट में अलग-अलग तरह के फीचर देंगे क्योंकि आपकी वेबसाइट को अच्छी बनाएंगे और परफॉर्मेंस भी काफी ज्यादा अच्छी हो जाएगी.
बाकी अगर आप प्रीमियम थीम खरीद सकते हैं तो आप खरीद लीजिए आपको काफी आसानी होगी कोई अलग से काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी एक ही Theme में आपको सभी सर्विस मिल जाएंगी.
आपको Theme के बारे में बताने से पहले यह बता दूं कि Shopify default Theme में बहुत से फीचर आते हैं जो की सब theme मे होती है यह फीचर आप नीचे देख सकते हैं.
- Full support
- Customizable content sections on home page
- Mobile-friendly design
- Drop-down navigation support
- Social media icons
- Built-in styles and color palettes
- Free theme updates
- Free stock photos by Burst
6 Best Shopify Themes for Your Online Store
दोस्तों Shopify Themes के बारे में बताने से पहले मैं आपको यह बता दूं कि जो Themes होती हैं वह सभी थीम अलग-अलग होती हैं क्योंकि सभी बिजनेस अलग-अलग होते हैं इस आर्टिकल में आपको यह जानकारी दूंगा कि कौन-कौन सी टीम आप इस्तेमाल कर सकते हैं अपने अपने बिजनेस के हिसाब से अगर आपके बिजनेस में यह थीम अच्छी रहेगी तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. Brooklyn (Free)
“Tailor-made for modern apparel stores”यह theme को Shopify द्वारा बनाया गया है और यह theme फ्री है और यह थीम मैं आपको बहुत प्रकार के फीचर मिल जाएंगे और इस थीम में आपको classic और playful present मिल जाएंगे जिसका होम पेज लुक दोनो का अलग अलग है और Shopify store के लिए काफी ज्यादा मददगार और कस्टमर को पसंद आने वाली theme है आपके प्रोडक्ट को बहुत अच्छी तरह से तरीके से आपके होम पेज में दिखाएगी.

Brooklyn Features
इस Theme में आपको बहुत प्रकार के feature मिल जाएंगे जिसकी वजह से आपके Shopify store का होमपेज बहुत अच्छा दिखेगा और कस्टमर और विजिटर को बहुत पसंद आयेंगे तो चलिए brooklyn Theme के फीचर के बारे में जानते है.
Designed for modern apparel stores
इसका डिजाइन modern apparel stores के लिए किया गया है. इस डिजाइन में आपके होम पेज में आपके प्रोडक्ट के बड़े-बड़े इमेज दिखाई देंगी जिसका looks बहुत ही अच्छा आता है और कस्टमर को पसंद आता है.
Header slideshow
इस फीचर में आपके वेबसाइट में जो भी प्रोडक्ट होंगे और ब्रांड के फोटो होंगे वह सभी को आपके वेबसाइट के होमपेज में बहुत अच्छे से दिखाएंगे और उसका प्रेजेंटेशन भी बहुत ज्यादा अच्छा होगा. इसकी वजह से कस्टमर को आपके वेबसाइट के प्रोडक्ट को देखने में और उसको खरीदने में बहुत आसानी होगी. सभी प्रोडक्ट के इमेज और ब्रांड के इमेज को आपके वेबसाइट के होम पेज पर सबसे ऊपर दिखाएंगे.
Dynamic product grid
आपकी सभी Shopify store में जितने ज्यादा प्रोडक्ट होंगे उसी हिसाब से आपके प्रॉडक्ट को दिखाने का layout आपकी वेबसाइट में चेंज हो जाएगा जिसकी मदद से सभी प्रोडक्ट को कस्टमर बहुत आसानी से देख सकेंगे और आपकी Sales Generated होगी.
Slide-out cart
यह फीचर आपके शोपिफाई स्टोर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है और बहुत फायदे वाला है क्योंकि इस फीचर की मदद से कस्टमर आपके वेबसाइट पर जो भी प्रोडक्ट होंगे उसको Cart में डाल सकता है उसी पेज पर इसका मतलब यह हुआ कि customer current Page को बिना leave किए वह प्रॉडक्ट को cart में डाल सकता है जिसकी वजह से कस्टमर का user exprience अच्छा होगा और वह एक ही बार में बहुत प्रॉडक्ट को cart मे डालकर बादमें प्रॉडक्ट को खरीद सकता है.
Home page video
पिक्चर ऑफ के वेबसाइट पर काफी ज्यादा अच्छा प्रभाव डालता है क्योंकि इसमें आप अपनी स्टोरी बता सकते हैं एक यूट्यूब वीडियो डालकर और विमियो वीडियो डाल सकते है. और इस वीडियो को आप अपने वेबसाइट के Fronts और Center में बहुत अच्छे से लगा सकते हैं जिसकी वजह से आपके विजिटर को आपके बारे में पता चलेगा और आपके स्टोर के बारे में पता चलेगा.
Brooklyn review
बात करें Brooklyn की Review के बारे में तो 68% लोगों को review पॉजिटिव आया है इस theme के लिए मतलब यह हुआ कि 68% लोग यह थीम को पसंद करते है और उन्हें यह थीम अपने Shopify store मे इस्तेमाल करते है और उन्हें इस थीम के फिचर और डिजाइन अच्छा लगा. (यह भी पढ़े: Web Hosting कितने प्रकार की होती है? | Web Hosting Types In Hindi)
2. Thalia (Free) – Shopify store Themes
Thalia यह एक फ्री Theme है अगर आप अपने shopify store के लिए आसान और कम से कम डिजाईन वाली Shopify Theme चाहिए तो आपके store के लिए यह theme बहुत अच्छी है और Thalia यह एक फ्री shopify Theme है और यह fashion outlets Store के लिए बहुत अच्छी है मगर आप इस theme में कोई भी store को चालू कर सकते हो बस आपको थोड़ी customization करनी होगी.

यह theme पूरी customizable है मतलब की आप अपने हिसाब से theme में सेटिंग कर सकते हो जिस हिसाब से आप अपनी वेबसाइट को दिखाना चाहते हो जैसे की Color, typography और दूसरी प्रकार की settings, और इसमें आपको editable sections भी मिल जायेगा जैसे की आप About Us, Contact and FAQ pages को अपने हिसाब से Edit कर सकते हो.
यह Thalia Shopify Store Theme दिखने में भी काफी जयादा अच्छी लगती है जिसके वजह से आपके shopify store में कस्टमर रुकेंगे और उनको आपकी वेबसाइट अच्छी और प्रोफेशनल भी लगेगी और आपके शॉप से कस्टमर प्रोडक्ट को खरीदेंगे भी और वापस आपके shopify store पर आएंगे.
इसमें आपको बहुत अच्छे डिजाईन मिल जायेंगे जैसे की responsive design और advanced filters भी मिल जायेगा product types को आप अपने तरीके से लगा सकते हो और प्रोडक्ट पेज पर अपना प्रोडक्ट भी लगा सकते हो और इसमें आपको slide-out Cart भी मिल जायेगा जो की Ajax द्वारा दिया गया है जिसके जरिये कस्टमर जब प्रोडक्ट खरीदेगा तो वह Cart में दाल सकता है और बादमे वह बहुत प्रोडक्ट एक साथ खरीद सकता है. और इसमें आपको सभी प्रकार के सेटिंग पे आपका कण्ट्रोल होगा जैसे की typography, colors, and layout option पर आप अपने हिसाब से Edit कर सकते हो.
3. Narrative (Free) – Shopify store Themes
Narrative यह shopify का फ्री Theme है आपको इस theme में बहुत प्रकार के स्टाइल और कलर मिल जाये जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट की डिजाईन को बदल सकते हो और अपने वेबसाइट को attractive बना सकते हो और यह वेबसाइट को जयादातर न्यू कंपनी और जो न्यू बिज़नेस शुरू करते है उनके लिए यह shopify की Narrative theme काफी जायदा फायदेमंद है.

इस theme के जरिये कस्टमर बहुत आसानी से प्रोडक्ट को खरीद सकता है और इसमें Cart का आप्शन भी जिसके जरिये कस्टमर अपने प्रोडक्ट को कार्ट में डालकर वो बादमे खरीद सकता है और इसमें आपको बहुत प्रकार के फीचर मिल जायेंगे आप इस theme को अपने हिसाब से कुस्तोमिज़तिओन भी कर सकते है.
इसमें आप website navigation को भी काफी अच्छे से अपने हिसाब से रख सकते हो जिसके जरिये कस्टमर का ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस काफी जयादा अच्छा होगा और Narrative theme यह visual storytelling के लिए भी काफी जायदा अच्छी है और आप सब कुछ Customize भी कर सकते हो blockquotes से images.
जब को visitor आपकी वेबसाइट पर स्क्रॉल करता है तो उसको menu popup भी दिखाई देखा ज्सिके जरिये कस्टमर का एक्सपीरियंस काफी जायदा अच्छा हो जाता है और इसमें आपको vertical slideshow भी देखने मिल जाता है इसका काम यह है की जब कोई कस्टमर आपके प्रोडक्ट को देखता है तो vertical slideshow में वह प्रोडक्ट दिखाई देता है. ( यह भी पढ़े: Web Hosting कितने प्रकार की होती है?)
इसमें आपको blog posts और images के साथ आपको wide layout version भी देखने को मिल जाता है और इसके साथ आठ आपको कुछ अलग प्रकार के अच्छे अच्छे फीचर भी देखने को मिल जाते है जो आपकी वेबसाइट को काफी जयादा अच्छी बनाते है.
4. Customize – Shopify store Themes
अगर आप भी अपना एक Online Store शुरू कर रहे है तो आपके लिए यह Customize Theme काफी जयादा अच्छी रहेगी क्युकी इस Theme में आपको बहुत प्रकार के फीचर मिल जायेंगे जिसके मदत से आपका ऑनलाइन स्टोर काफी जयादा अच्छा बन जायगा और कस्टमर को बहुत अच्छा लगेगा.

यह Theme में आपको बहुत फीचर मिल जायेंगे जैसे की आप product को customize कर सकते है Live previews के साथ में जिसकी मदत से आपको प्रोडक्ट Add करने में काफी जयादा मदत मिलेगी और आपको एक page में बहुत प्रकार के Sections को Add करने के लिए मिल जाता है.
आपको ready-made elements मिल जायेंगे और इसके साथ साथ आपको इसमें newsletter and USP bar भी देखने को मिल जायेगा जिससे आप अपने कस्टमर को एक जरूरी Announcements भी दे सकते हो और आपको इससे जायदा फीचर चाहिए जैसे की dynamic layout जिससे सभी page का access मिल जाये और Support, Multiple Demos देखने को मिल जाये, इसके लिए आपको पैसे देकर Upgrade करना होगा.
5. Minimal – Shopify store Themes
Minimal यह एक Simple और Clean थीम है अगर आप अपने वेबसाइट को बहुत आसान और खूबसूरत बनाना चाहते है तो आपके लिए यह theme बहुत अच्छी है क्युकी इसमें आपको बहुत प्रकार के फीचर मिल जाते है और इसमें आपको multiple styles मिल जाते है और आप अपने हिसाब से शॉप बना सकते हो जैसे की Fashion और Music, Drawing जैसे शॉप्स बना सकते हो.

अगर बात करें primary features के बारे में तो आपको इसमें Slideshows देखने को मिल जायेगा जोकि आपके प्रोडक्ट के लम्बी से लम्बी image को सपोर्ट करता है और यह Homepage पर बहुत अच्छे से दिखता है और आप अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी भी दे सकते हो जिससे आपकी वेबसाइट की conversions बढेगा और इसमें आपको Product filtering करने के लिए मिल जायेगा product pages पर जिससे कस्टमर को आपकी वेबसाइट और आपकी शॉप बहुत पसंद आयेगी.
इसके अलावा आपको इसमें image zoom का भी फीचर मिल जायेगा अगर आप कोई detailing product को बेचते हो जैसे की drawing, Cloths इसमें कस्टमर image को ज़ूम करके देखता है इसके लिए यह फीचर आपके लिए काफी जयादा महतवपूर्ण है और इसमें आपको related products वाला फीचर भी मिल जायेगा जिससे आपकी सेल्लिंग और कस्टमर को उसी types के प्रोडक्ट मिल जायेंगे.
6. Boundless – Shopify store Themes
आपको Boundless में Stunning header area दिखाने के लिए मिल जायेगा इसके साथ इसमें आपको बहुत बढ़ी फोटो दिखाने के लिए मिल जायेगा जोकि स्क्रीन का जायदा से जायदा में दिखता है जिससे आपके वेबसाइट का Look बहुत अच्छा दिखेगा और कस्टमर आपके वेबसाइट पे जरूर रुकेगा और सभी प्रोडक्ट को देखेगा और इस स्टाइल को Black and White और Vibrant भी कहा जाता है.

यह Black and white design यह बढ़ी Industries के लिए काफी जयादा महत्वपूर्ण है इस डिजाईन की वजह से वो अपने वेबसाइट पे अपने industries के बारे में और प्रोडक्ट को काफी जयादा अच्छे से दिखा सकते है और कस्टमर को और लोगो के सामने अपना ब्रांड बनाने में काफी जयादा मदत होगी.
Vibrant यह डिजाईन काफी जायदा रोमांचक है यह जायदा टार बढ़ी इंडस्ट्रीज और कार और बाइक जैसे की शॉप के लिए काफी जायदा महत्वपूर्ण है और इसके साथ आपको इस Boundless Theme में बहुत फीचर देखने को मिल जायेगा जैसे की social media icons, multiple color palettes और बहुत तरह की customizable content sections भी देखने को मिल जायेगा जिसे आप अपने हिसाब से Edit कर सकते हो और आपको इसमें Homepage भी देखने को मिल जायेगा.
Mobile-friendly design
इसके साथ साथ यह थीम mobile-friendly design है जिसकी मदत से सभी प्रकार की image मोबाइल में बहुत आसानी से खुल जाएगी और इसमें आपको drop-down navigation भी मिल जायेगा और इसमें आप बहुत प्रकार की लिंक menu में लगा सकते हो.
इस थीम में आपको homepage video भी दिखाने का फीचर मिल जायेगा जिसके जरिये visitor आएंगे और रुकेंगे और converstion rate भी काफी जायदा अच्छा होगा और आपके प्रोडक्ट के बारे में एक विडियो के जरिये इनफार्मेशन भी दे सकते है इसके साथ आपको slideshow के साथ fading effect भी देखने को मिल जायगा जोकि बहुत अच्छा लगता है और Creative touch मिल जायेगा आपके homepage पर जिससे आपकी वेबसाइट बहुत अच्छी बन जाती है. (यह भी पढ़े: SEO Friendly Title कैसे बनाए?)
Final Words
दोस्तों मैंने आपको इस आर्टिकल में जो Shopify Online Store Theme के बारे में बताया है यह सभी थीम बहुत अच्छे सही और इनके फीचर भी बहुत अच्छे है और यह थीम फ्री भी है जिसका इस्तेमाल आप अपने स्टोर के लिए बहुत अच्छे से कर सकते हूँ और आपकी वेबसाइट भी दिखने में बहुत अच्छी लगेगी.
Conclusion
Shopify Store theme के बारे में आपको जो जानकारी दी गई यह सभी थीम बहुत अच्छी है और इसमें जो भी फीचर दिए गए है आप इसका इस्तेमाल कर सकते हो और आसा करता हु की आप सभी को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा और अपने दोस्तों और परिवार को जरूर भेजे ताकि उनको इन थीम के बारे में पता चले और जानकारी मिले.
शुक्रिया.
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.