आप सभी ने MLM MARKETING के बारे मे जरूर सुना होगा | अगर नही सुना तो आपको इस पोस्ट मे सब पता चल जायेगा MLM Marketing कि पूरी सच्चाई क्या है ? आप सभी को बता दू यह BUSINESS MARKETING मे काम करती है |
MLM का पूरा नाम ( MULTI LEVEL MARKETING ) है | यह अपने BUSINESS को MLM के जरिये प्रमोट करता रहता है | और लोगो से marketing करवाता है |
MLM Marketing क्या है ?
आप लोगो से कुछ सवाल है कि क्या आप आप घर बेठे बेठे पैसे कमाना चाहते है ? आप रातो रात अमीर बनना चाहते है ? बिना जयादा महनत किये आपको करोड़ पति बनना है ? आपको कोई पढाई कि जरूरत नहीं है | और अपने सपनो को पूरा करिए |
क्या आपने भी कभि ऐसी बातें सुनी है ? तो आपको भी किसी ने MLM के जाल मे फ़साने कि कोसिश किया गया | या दुनिया भर मे लोगो को बेवकूफ बनती है |
आपने यह नाम जरूर सुना होगा Network Marketing , Refferal Marketing यह सब MLM के हि नाम है | इनको यह नाम से भी जाना जाता है |
MLM Marketing काम कैसे करती है ?
MLM MARKETING अक्सर लोगो को अपने साथ जोड़ने का काम करती है | और उन्हें अपने SCHEME बताकर उसमे सामिल करती है |
और उनसे कहते है कि तुम जॉइंट हो जाओ और तुम और भी लोगो को अपने साथ जोड़ो और उसका आपको COMMMISSION आपको मिलेगा |
और अगर वो लोग और भी लोगो को अपने साथ जोडती है |तो उसका COMMMISSION भी आपको मिलेगा | उनकी इन्वेस्टमेंट पर भी तुम्हे पैसा मिलेगा |
मगर आपके और भी सवाल होंगे कि आख़िर यह काम कैसे कर रही है और ये इन्वेस्टमेंट कैसे करनी है और ये करने से हमें कितना COMMISSION मिलेगा और क्या हम सच मे इससे पैसे कमा सकते है ? तो चलिए आगे जानते है ,
MLM MARKETING कि Strategies क्या है ?
आप सभी ने थोडा बहुत जान हि लिया है कि ये काम कैसे करती है | अभी आपको बताता हु कि इसकी Marketing Strategies क्या होती है | MLM Marketing कि पूरी सच्चाई क्या ?
यह एक कंपनी होती है जो अपना प्रोडक्ट लोगो तक बेचने का काम करती है | और यही बोल के लोगो को अपने साथ JOINT करती है | इनके साथ सामिल होने के लिए सबसे पहले आपको इनके प्रोडक्ट को खरीदना होगा | OSMOSE TECHNOLOGY भी ऐसे हि काम करती है |
उसके बाद कंपनी कहती है कि तुम अपने साथ और भी लोगो को जॉइंट करो | उनकी इन्वेस्टमेंट पर आपको कमीशन मिलेगा और अगर वो किसी और को भी जॉइंट करेगा तो उसका COMMMISSION भी आपको मिलेगा |
मतलब कि कंपनी के आप हि CONSUMER हो और आप हि कंपनी के Distributor बन जाते है | और आप लोगो को ऐसे हि जोड़ते जाते है और आपको कमीशन मिलेगा ऐस बोलते है |
इसमें कम्पनी क बहुत फायदा होता है जिसका पता आपको नहीं होता है | यह एक प्रकार का scam है |
Normal कंपनी कि Marketing Strategies क्या होती है ?
आपको बता दू कि एक Normal कंपनी कि strategies ये होती है कि सबसे पहले वो अपने प्रोडक्ट के लिए Distributor ढूँढती है|

और उसके बाद फिर consumer ढूँढती है | फिर वह अपना प्रोडक्ट बेचती है | ऐसे हि करके एक normal कंपनी काम करती है . NORMAL कंपनी ऐसे हि बहुत सारे काम करती है जैसे एडवरटाइजिंग प्रोडक्ट कि और डिजाईन प्रोडक्ट कि और भी ऐसे हि बहुत सारे fact है जो एक न्नोर्मल कंपनी बहुत अच्छे से करती है |
MLM FRAUD COMPANY कि Marketing Strategies क्या होती है ?
ये कंपनी अपने प्रोडक्ट के लिए सीदा DISTRIBUTOR ढूंढती है | मतलब ये कि यह सबसे पहले यह अपने प्रोडक्ट को बेचती है और जो लोग वो प्रोडक्ट खरीदते है वही लोग DISTRIBUTOR और CONSUMER दोनों बन जाते है |
और लोगो को इसका पता भी नहीं चलता है | और लोग अपने साथ और भी लोगो को जोडती रहती है और वो समझती है कि उसको कमीशन मिलेगा जितने जयादा लोगो को अपने साथ जॉइंट करेगा|
आभी आपको ये धयान देना है कि कय कंपनी को कोई काम करना पढ़ रह है क्या marketing के लिए ? वह अपने प्रोडक्ट कि एडवरटाइजिंग कर रही है क्या ? क्या कंपनी distributor ढूंढ रही है ? जवाब है नहीं क्युकी ये सब काम लोग हि कर दे रहे है | और लोगो को लगता है कि उनका प्रॉफिट हो रहा है |अभी आप थोडा बहुत जान हि गए है कि MLM Marketing कि पूरी सच्चाई क्या ?

आपको बता दू या एक प्रकार का Scam है | लोगो के इसमें घर बिक गए | उनका बहुत नुक्सान भी हुआ है |
Pyramid marketing क्या होती है ?
Pyramid marketing मे भी MLM के जैसे काम करती है | इसमें भी एक COMPANY लोगो को जोड़ने का काम करती है और लोगो को जॉइंट होने के लिए बोलती है |
सबसे पहले लोगो को कंपनी मे पैसे इन्वेस्टमेंट करने के लिए बोलती है फिर उन लोगो को बोलती है कि दुसरे लोगो को भी लेकर आओ अगर तुम और भी लोगो को लेकर आओगे तो तुम्हे COMMISSION मिलेगा उनके इन्वेस्टमेंट पर |
मतलब ये कि आप जितने जयादा लोगो को जोड़ेंगे उतना जयादा आपको COMMISSION मिलेगा | और समझो अगर आपके लाये हुए 5 लोगो पर उनकी इन्वेस्टमेंट का आपको समझो 10% COMMISSION मिलेगा और अगर जिसको आपने जोड़ा है वो किसी और को जोड़ेगा तो समझो 3 % COMMISSION मिलेगा |
यह एक PYRAMID कि तरह बन जाता है | जितना जयादा आप लोगो को जोड़ेंगे उतना जयादा आपको पैसा मिलेगा | यह एक fraud है |

मगर ये प्रोडक्ट बेच किसको रहे है ? कय आपने सोचा ? असल मे ये प्रोडक्ट हम एक दुसरे को बेच रहे है घूम फिर के एक दुसरे कि वजह से आपको COMMMISION मिलेगा और यह सब गोल गोल घूमता रहता है |
अगर आप किसी को लेकर आते है तो आपको कमीशन मिलेगा वरना नहीं मिलेगा | अगर कोई नहीं आया तोह आप को कुछ नहीं मिलने वाला है |
अब इसमें ये होता है कि अगर कोई कस्टमर नहीं आ रहा है तो यह कंपनी भाग जाती है | और यह एक FRAUD है | इसमें लोग कंगाल हो गये है लोगो के घर बिक गए है |
MLM कंपनी को फायेदा क्या होता है ?
इसमें ये कंपनी का बहुत फायेदा होता है | MLM कंपनी का इसमें सबसे जयादा फायेदा होता है | MLM कंपनी को अपने प्रोडक्ट के लिए ADVERTISING नहीं करनी पढ़ती है |
क्युकी उसका एडवरटाइजिंग लोग हि कर दे रहे है | इससे एक MLM कंपनी का बहुत पैसा बचता है| और कम्पनी को DISTRIBUTOR नहीं ढूंढना पड़ता है क्युकी CONSUMER हि DISTRIBUTOR बन जाते है |
MLM कंपनी अक्सर HOUSE WIFE और STUDENT और UNEMPLOYED लोगो को हि ढूंढती है जिससे उनको उससे पैदा हो |
इन लोगो के पास थोडा बहुत जो पैसा है वो ये ले सके और ये लोग और भी जयादा लोगो को लेकर आये और उससे और फायेदा हो MLM कंपनी का |
इसमें सबसे जायदा पैसा जो top पर बैठा रहता है वो कमाता है बाकी सब ऐसे हि मुसीबत मे फसे रहते है | आपके मन मे ये सवाल जरूर रहेगा कि क्या ये कंपनी LEGAL है |
क्या PYRAMID कंपनी LEGAL है ?
आपको जैसे कि मैंने पहले बताया कि ये अपने कंपनी मे पैसे इन्वेस्ट करने बोलती है और तुम्हे बोलती है कि तीन या पांच लोगो को जॉइंट करो तुम्हे उसका COMMMISSION मिलेगा |
ये कोई कोई प्रोडक्ट को नहीं बेचती है सिर्फ पैसे इन्वेस्ट करने के लिए बोलती है | ये PYRAMID कंपनी इंडिया मे ILLEGAL है |
क्युकी ये fraud करती है और ये fraud है | ईसमे सिर्फ जो top पे रहता है उसको सबसे जयादा फायेदा होता है 99 %M समझो सब परेशान रहते है और रोते रहते है |
समझो अगर सामने वल कोई कस्टमर पैसा इन्वेस्टमेंट करेगा तोह आपको इश्मे आपको पैसा मिलेगा अगर कोई नहीं मिलता है तो COMMMISSION नहीं मिलेगा |
क्युकी इश्मे किसी को कुछ नहीं पता होता कि हुम कय कर रहे है | घुमा फिरा के एक दुसरे क पैसा तुमको मिलता रहता है
क्या MLM कंपनी LEGAL है ?
MLM कंपनी अक्सर अपने प्रोडक्ट को बेचने का दिखावा करती है सिर्फ मतलब कि ये कि वो प्रोडक्ट को बेचने के नाम पे PYRAMID के जैसे काम करती है |
इंडिया मे ये LEGAL है क्युकी यह एक प्रोडक्ट बेचने का सहारा लेकर कंपनी चलाती है | और लोग इस कंपनी के प्रोडक्ट खरीदते है और दुसरो को इस कंपनी मे जॉइंट करवाते है |
इसकी वजह से ये कंपनी LEGAL है क्युकी ये प्रोडक्ट बेचने के नाम पे चलाती है
क्या सभी MLM कंपनी FRAUD करती है ?
जयादातर करती है मगर सभी MLM कंपनी fraud नहीं करती है | कुछ कंपनी है जो अपना प्रोडक्ट बहुत अच्छे से बेचते है और उनके प्रोडक्ट कि क्वालिटी भी अच्छी होती है
हम इससे कैसे बचे ?
सबसे पहले आपके दिमाग से रातो रात अमीर और 25 दिन मे पैसा DOUBLE करने के बारे मे सोचना बनद करदो |SHORTCUT होते है पैसे कमाने के मगर ऐसे SHORTCUT आपको बहुत महेंगी पढ़ जाएगी |
ये सब करना एक fraud है | हो सके तोह इन सबका नाम सुनकर हि आप इनसे दूर रहो | अगर आपको पैसे कमाने है तोह आप अपने ऊपर काम करो अपने अन्दर QUALITY लाओ , SKILL सीखो जिससे लोगो को मदत मिले |और लोगो को आपके काम की value लगे और उन्हें value मिले |आप ऑनलाइन भी पैसे कमा सकते हो काम करके | ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
जिससे लोगो को लगे हां इश चीज़ कि value है उससे पैसा कमाओ हार्ड वर्क के साथ स्मार्ट वर्क भी करो मगर कोई SHORTCUT के पीछे मत भागो| अपने SKILL के ऊपर काम करो फिर उसे लोगो तक लेकर आओ फिर लोगो को आप value दे
आपको इस पोस्ट से कुछ जानने मिला है तो आप अपने दोस्तों और परिवार तक जरूर शेयर करे जिससे लोगो कि मदद हो सके आप सपोर्ट करे मुझे ऐसे हि अच्छे अच्छे पोस्ट आपके लिए लाता रहूंगा |
निचे दिए हुए और भी पोस्ट पढ़े |
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi
धन्यवाद .

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.
Nice & informative bhai
Pahele To Laga Ke Fraud Bol Rahe Ho Badme Pata Chala Sabhi Ko Nhi Bol Rahe 😅👍👍
Hehehe, support karte raho aise , Thank you
That’s amazing and very eye opening message, thank you
Thank you so much , keep supprting keep sharing
Nice information
Thanks for commenting | keep learning keep sharing | if you have any doubt related to article information than do commmenet