आज हम यह जानेंगे कि इंटरनेट कि स्पीड कैसे पता करें | आजकल सभी काम इंटरनेट पर हो रहा है और हमारे लिए इंटरनेट का होना बहुत हि जरूरी है | इंटरनेट के बिना आजकल हमारा कोई काम नहीं होता है | इंटरनेट कि स्पीड मे Mbps और MBps में क्या अंतर है आपको यह पता चलेगा और इंटरनेट कि स्पीड पता चलेगी.
अगर आप भी इंटरनेट क इस्तेमाल करते है तो आपको इंटरनेट के बारे मे जरूर पता होना चाहिए कि यह काम कैसे करता है और इंटरनेट पर काम करने के लिए इंटरनेट कि स्पीड बहुत जरूरी होती है अगर आप भी इंटरनेट कि स्पीड जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आये हो आपको यहाँ पर सभी जानकारी मिल जाएगी.
इंटरनेट प्रोवाइडर स्पीड कितनी देते है?
दोस्तों इंटरनेट इस्तेमाल करने से पहले आपको wifi लगवानी पड़ती है जिसकी मदत से आप इंटरनेट चला सकते हो और इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपके पास अच्छा स्पीड का होना बहुत हि जरूरी है | आप जब इंटरनेट प्रोवाइडर से इंटरनेट wifi लगवाते है तो वह आपको सही इंटरनेट कि स्पीड नहीं बताते है | तो आज हम यही जानेंगे कि इंटरनेट प्रोवाइडर हमें इंटरनेट कि स्पीड कितनी देते है और हमारे इंटरनेट कि स्पीड कितनी होती है.
इंटरनेट कि स्पीड जानने से पहले हमें सबसे पहले Mbps और MBps में क्या अंतर है यह जानना सबसे जरूरी है क्युकी दोस्तों हम अक्सर हमारी इंटरनेट कि स्पीड Mb मे पता करते है मगर इंटरनेट कि स्पीड जानने के लिए हम सबसे पहले Mbps और MBps के अंतर जान लेते है | क्युकी आपने देख होग कि आप जो इंटरनेट प्रोवाइडर से इंटरनेट लेते है वो स्पीड आपको मिलती नहीं है.
और वह इंटरनेट कि स्पीड हमें मिलती नहीं और हमारा इंटरनेट बहुत slow चलता है मगर कोई बात नही आज मे आपको बताऊंगा कि आपके साथ ऐसा क्यूँ होता है आपको मैं इसे कुछ उदाहरण से समझाने कि कोसिश करता हू | जैसे आपको पता है आज कल सभी काम इंटरनेट से चल रह है और लोग इंटरनेट से पैसे कमाते है और इंटरनेट पर काम करने के लिए इंटरनेट स्पीड का तेज होना बहुत जरूरी है.
Mbps और MBps में क्या अंतर है?

दोस्तों इंटरनेट कि स्पीड जानने से पहले हम Mbps और MBps के बारे सबसे पहले जानेंगे | अगर आप इंटरनेट लगवाते है और आपने Airtel broadband का रुपया 799 वाला plan लिया है और Internet provider हमें 100 MBps बताकर देते है और आपको Mbps और MBps का ज्यादा ज्ञान नहीं होगा तो आप यही सोच रहे होंगे कि इंटरनेट कि स्पीड 100 MB मिल रहा है | और आप यह सोचेंगे कि 1 second मे 100 MB वाली फाइल डाउनलोड हो जाएगी मगर वह फ़ाइल इतनी तेजी से डाउनलोड नहीं होती है और यह देखक आपको निराशा ही मिलती है । पहले आपको यह बता देता हू कि Mbps और MBps का पूरा नाम क्या है जिससे आपको समझने मे बहुत आसानी होगी.
Mbps और MBps का पूरा नाम क्या है?
Mbps का पूरा नाम Megabit per second और MBps का पूरा नाम Megabyte per second है अब आपको अच्छे से समझ आजायेगा कि Mbps और MBps में क्या अंतर है ? इंटरनेट कि स्पीड बिट और बाइट से पता चलती है और इंटरनेट स्पीड के लिए सबसे पहले हमें बिट और बाइट को समझना बहुत जरूरी है.
बिट और बाइट क्या है?
इंटरनेट स्पीड पता करने के लिए आपको bits और bytes का पता होना बहुत हि जरूरी है bits को bytes बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और एक bytes मे 8 bits होते है मतलब कि bits को आठ भागो मे बाट दिया जाता है |और bits इंटरनेट स्पीड मापने के लिए होता है अब आप निचे दिए हुआ टेबल देखिये.
- 8 Bits = 1 Bytes
- 1000 Bytes = 1 Kilobytes (1KB)
- और 1000 Kilobytes = 1 Megabyte (1MB)
- 1000 Megabyte = 1 Gigabyte (1GB)
Mbps और MBps speed table
- 1 Mbps = 0.0125 MB/s
- 8 Mbps = 1 MB/s
- 20 Mbps = 2.5 MB/s
- 50 Mbps = 6.5 MB/s
- 100 Mbps = 12.5 MB/s
Mbps और MBps कि स्पीड कैसे पता करे?
इंटरनेट कि स्पीड पता करने के लिए सबसे पहले आपको कोई फ़ाइल् डाउनलोड करना पड़ेगा जैसे कि कोई मूवी यह video फाइल डाउनलोड करना है और अगर आपका फाइल 6.5 MB/s से डाउनलोड हो रही है तो इसका मतलब की वो फाइल 50 Megabit per second कि स्पीड से डाउनलोड हो रही है.
इसी तरह आपको बता दू अगर आपने इंटरनेट प्रोवाइडर से 100Mbps कि स्पीड ली है तो आपका इंटरनेट स्पीड 12.5MB से चलेगा और आपकी फाइल 12.5 Megabyte per second से download होगी.
और आपको 50 Megabit per second कि स्पीड मिल रही हैं तो आपकी फाइल एक second me 6.25 MB कि स्पीड से डाउनलोड होगी ।
क्यूकी कंप्यूटर binary digit bit पे काम करता है और आपका सभी डाटा बिट के रूप में सेव हो जाता है. Also read : Remote Access Software क्या है ?
और जब ये 8 bit हो जाता तो ये 1 बाइट बन जाती है मतलब 1MB हो जाता है | हम अपनी सुविधा के लिए 8 बिट को 1 बाइट में रख देते है ताकि आराम से हम डाटा को जान सके ।और यही डाटा जब 1024 बाइट का हो जाता है तो वो किलो बाइट बोलते है और इसी तरह ये MB और GB के रूप में होते जाता है.
इंटरनेट कि स्पीड मे b और B मे क्या अंतर है?
आपको बता दू यहां पे सब काम छोटा b और बढ़े B का है । अगर आपको कोई इंटरनेट प्रोवाइडर समझो 100 Mbps कि speed दे रहा है तो आपको 12.5 MBps milega सिर्फ मतलब ये कि आपको जानना है कि कितना स्पीड मिलेगी मुझे तो बस आपको उस स्पीड को 8 से भाग दे देना है मतलब 100 Mbps / 8 = 12.5 MBps मतलब कि आपको 12.5 MB per second स्पीड मिलेगी उसी तरह अगर आपको 250 Mbps कि स्पीड मिल रही है तोह आपको बस 8 से भाग दे देना है
250Mbps / 8 = 31.25 MBps.
आप समझ सकते है इंटरनेट हमारे लिए कितना जरूरी हो गया है लोग इससे इंटरनेट के जरिये पैसा investment करते है और Bitcoin क्या होता है ? लोग आजकल इस्पे पैसे इन्वेस्ट करने कि सोच रहे है
इस तरह से आप जान सकते हैं कि Mbps और MBps में क्या अन्तर है ? आपको कितनी स्पीड इंटरनेट प्रोवाइडर दे रहा है और उसी हिसाब से आप इंटरनेट प्लान को चुन सकते है | आप को कौन सी इंटरनेट स्पीड लेनी है | और कितनी इंटरनेट स्पीड कि जरूरत है अब आपको पता चल गया होगा । अभी आपको इंटरनेट स्पीड का पता आसानी से मालूम चल जाएगा कि आपको कितनी MB per second मिलेगी.
1G,2G,3G,4G,5G क्या है?
आपको बता दे कि (G) एक Cellular Network है यह एक इंटरनेट generation बताता है और अभी जितने भी प्रकार के नेटवर्क आये है वो एक Cellular Network के generation है जैसे कि 1G,2G,3G,4G,5G यह सभी एक generation है और यह इंटरनेट कि capacity को बढाती है जिससे जयादा से जयादा मोबाइल नेटवर्क कनेक्ट हो सके.
What is Gbps In Hindi?
Gbps यह एक बहुत फ़ास्ट इंटरनेट स्पीड है जिसकी मदत से बहुत लोग एक साथ कनेक्ट करके इंटरनेट को इस्तेमाल कर सकते है और सभी लोग अपना काम कर सकते है और Gigabits broadband इसमें बहुत लोग कनेक्ट हो सकते है यह बहुत हि फ़ास्ट इंटरनेट होता है यह अक्सर business के लिए काफी फायदे वाला इंटरनेट स्पीड होती है और एक Gbps मे 1000 megabyte होता है जैसे कि मैंने इंटरनेट को मापने के लिए पूरी टेबल ऊपर दिया हु आप देख सकते है और इतनी fast internet आपको लगवाना हो तो आपके पास new modem/router भी होना चाहिए जिसकी मदत से आपका system इतना फ़ास्ट इन्टनेट सपोर्ट कर सके |
What Is Download Speed In Hindi?
इन्टनेट की डाउनलोड स्पीड उसके Megabits Per Second पर निर्भर करती है जैसे की 1 Mbps = 0.0125 MB/s और 8 Mbps में 1 MB/s होता है इसी प्रकार से आप इन्टरनेट के डाउनलोड स्पीड को माप सकते है और जब भी आप कोई भी फाइल इन्टरनेट से डाउनलोड करोगे तो वह फाइल उतने ही जल्दी डाउनलोड होगी जितना जयादा आपकी डाउनलोड स्पीड होगी और जब भी आप इन्टरनेट पर ऑनलाइन कोई गाने सुनते है यह फिर ऑनलाइन विडियो देखते है वह सबसे पहले डाउनलोड होता है फिर आपको दिखता है.
Conclusion
मैंने यह पोस्ट मे आपको बताया है कि Megabit per second और Megabyte per second मे अंतर क्या होता है और इंटरनेट मे ये कैसे काम करता है और इंटरनेट कि स्पीड कैसे पता करे ये मैंने आपको इस पोस्ट मे बताया है | इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद और अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो आप शेयर कर सकते हो और ये जानकारी दूसरो तक पहुंच सकेगी | लोगो तक ये जानकारी शेयर जरूर करे .
धन्यवाद.
यह भी पढ़े.
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.
Informative 💯🔥
Nice information
Thank you so much
Nice information, knowledgeable content.
thanks keep supporting
Very good article and very informative keep it up.
Thank you , keep supporting
Nice bro 👍
Very useful