लॉकडाउन में जैसे कि हमें पता है कॉरोना वायरस कि वजह से सभी लोग बहुत परेशान है जिसकी वजह से लोग घर के बाहर काम करने नहीं जा रहे है और बहुत लोगों को घर में ही बैठना पढ़ गया है बहुत लोगों को जॉब पर से निकाल दिए है lockdown कि वजह से और उनकी जॉब छूट गई है Lockdown me online income kaise kareहम आपको यही बताने वाले है
अब लॉकडॉउन कि वजह से सभी लोग परेशान है उनके घर में पैसे कहा से आए ? उनका घर कैसे चले ? तो उसी को देखते हुए आप सभी सोच रहे होंगे कि लोकडाउन में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ?
और हम ऐसा कौनसा काम करे जिससे हम घर में बैठकर काम कर सके और कुछ पैसे कमा सके । अगर आप भी यही जानना चाहते है तो आप सही जगह पर आए है । अभी मे आपको कुछ ऐसे काम बताऊंगा जिसको करके आप घर बैठे ऑनलाईन काम कर सकते हैं .
1.Content writer
आप कंटेंट राइटर का काम कर सकते है घर बैठे बैठे और आप इसके जरिए online income कर सकते है । आपको बता दू की कंटेंट राइटर जो होता है वो वेबसाइट और सोशल मीडिया के लिए आर्टिकल और पोस्ट लिखता है । यह काम आपको कोई कंपनी या कोई individual person भी आपको काम दे सकता है
जिसके पास वेबसाइट हो और वो अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखवाना चाहता है तो आप उस प्रोजेक्ट पे अपना आर्टिकल लिखकर आप पैसे कमा सकते है। और ऐसे इंटरनेट पर कुछ website है जिसपर आप अपना अकाउंट बनाकर आप वहा से काम ले सकते है जैसे कि freelancer, Fiverr, upwork ये कुछ वेबसाइट है जहां पर आप काम कर सकते है Also read – Quora से पैसे कैसे कमाए
और यहां पर से अपना ऑर्डर ले सकते है जो आपको काम देगा वो आपको बताएगा कि किस टॉपिक के ऊपर article लिखना है और क्या क्या requirement लगेगा और क्या क्या बदलाव करना हैं क्या क्या आर्टिकल या पोस्ट में लिखना है यह सभी चीज़ आपको काम देने वाला बाएगा ।
2. Video Editing
जैसे कि आपको पता हैं आजकल लोग वीडियो को देखना बहुत पसंद करने लगे है और बहुत लोग वीडियो बनाते है और उस वीडियो को एडिट करके अपलोड करना होता है तो आप दूसरे creator / company के वीडियो एडिटिंग करके घर बैठे पैसे कमा सकते है । वीडियो एडिटिंग के लिए आपको वीडियो edit करने आना चाहिए,

अगर नहीं आता है तो पहले आप सीख लीजिए फिर आप काम कर सकते है वीडियो एडिटिंग एक ऐसी चीज़ है जो कभी बंद नहीं होगी और इसकी जरूरत पड़ती ही रहेगी और आप इसी तरह वीडियो एडिटिंग करके online income कर सकते है । Also read – Tiki Short Video App Kya Hai
वीडियो एडिटिंग के लिए आपको काम कहा से मिलेगा ?
अब आपके मन मे ये सवाल जरूर आया होगा तो आपको बता दू की इंटरनेट पर कुछ ऐसे वेबसाइट है जहां पर अपना अकाउंट बनाकर आप वहा पर से अपना प्रोजेक्ट ले सकते है वीडियो एडिटिंग का जैसे कि
Online Platform
Fiverr, upwork, freelancer ऐसे वेबसाइट पर आप काम कर सकते है
और वहा से आप अपना ऑर्डर ले सकते है । और आप अपना काम facebook / LinkedIn पर अपना अकाउंट बना कर और वीडियो क्रिएटर को मेसेज करके आप अपना काम ले सकते है ।
3. Virtual assistant
यह एक ऐसा काम जिसे कोई भी कर सकता है और virtual assistant का काम भी बहुत ज्यादा है मार्केट में है । बहुत से कंपनी अपना पैसा बचाने के लिए कंपनी काम को outsource कर देती है जिससे उनकी employee Salary , electricity, maintenance charges, furniture , का पैसा बचता है और इसलिए virtual assistant रखते है इससे बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है, Lockdown मे online income ये बहुत अच्छा तरीका हो सकता है आपके लिए .

ऑनलाइन घर बैठे बैठे लोग घंटो के हिसाब से $5 से $15 डॉलर तक कमा रहे है. सबसे पहले मैं आपको बता दू की यह एक ऐसा काम जिसमे आप client के काम को manage करके रखते है और उनका छोटा छोटा जो काम होता है वो करना रहता है । जैसे कि अगर आपको इन्टरनेट पर social media कि जानकारी है आप अकाउंट को manage कर सकते हो
जैसे कि facebook , LinkedIn , instagram , pinterest ये सब कि जानकारी है और आपको पेज बनाने आता है और उनके पोस्ट बनाने आता है तो आप सोशल मीडिया को manage करके आप पैसे कमा सकते हो । अगर किसी client को अपने ऑफ़िस का कोई काम करवाना हो तो वो आपको काम दे सकता है
office productivity software पे काम करने के लिए दे सकता है जैसे कि Excel , powerpoint, microsoft words , Google sheets ऐसे ही काम करना होगा आपको या फिर कोई client को फोन कॉलिंग के लिए virtual assistant रखना होगा तो वो रख सकता है इसमें आपको उसके कंपनी के कॉल को हैंडल करना होगा और service बताना हो सकता है ।
Skill
कोई भी काम करने के लिए आपको थोडा बहुत काम आना चाहिए और उस काम पे काम करते करते आप अपने काम को सिखते रहे और सुधार करते रहे अगर आपको ऐसे ही छोटे छोटे काम करने आता है तो आप आराम से आप virtual assistant का काम आप घर बैठे बैठे कर सकते हो और काम करके payment ले सकते हो अगर आपको कोई काम नहीं आता है तो आप उसे कम से कम 30 दिनों में आप सीख सकते हैं
और आप अपने काम का rate बता सकते हो और यह काम कुछ ऐसे वेबसाइट है जहा पर आप client से काम ले सकते हो जैसे कि upwork यह Fiverr जैसे वेबसाइट पर आप अपना अकाउंट बनाकर काम कर सकते हो । Email marketing का भी काम मिल जाएगा अगर आपको ईमेल send करने आता है और email कैसे भेजते है और reply करने आता है
तो आप email marketing भी कर सकते हो और फेसबुक पे कुछ ऐसे पेज और ग्रुप होते उनको ज्वाइंट करके आप काम ले सकते हो जैसे कि Entrepreneur , business ऐसे ग्रुप को ज्वाइंट करके आप वहा से भी काम ले सकते हो और आप घर बैठे बैठे online income कर सकते हो |
4. Social media post design
यह काम कोई भी कर सकता है जैसे की आपको नाम से पता चलता होगा की इसमें Post design करना है जो सोशल मीडिया पर page होते है उनके लिए । यह काम करने के लिए आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने कि जरूरत नहीं है यह काम उन्हीं लोगों के लिए है जो कुछ भी नहीं जानते है और कुछ ना कुछ करना चाहते हैं तो आपके लिए यह काम बहुत ही अच्छा है ।
अगर आपको अभी तक नहीं समझा Social media post design क्या है ? तो मे आपको बताता हु कि ये क्या होता है । आपने instagram , facebook , LinkedIn, ये social media ऐप्स जरूर चलाते होंगे तो आपको जो पोस्ट दिखते है , motivation post होगया या फिर कोई qoutes related businesses related जो पोस्ट रहता है,
उसे हमें बनाना रहता है और यह काम आप बढ़ी आसानी से कुछ वेबसाइट का इस्तेमाल करके बढ़ी आराम से कर सकते हो जैसे कि canva ये website पर आप आराम से कोई भी पोस्ट को design कर सकते हो और बहुत अच्छे से बना सकते हो और freepic इसका उपयोग करके आप बढ़ी आसानी से पैसा कमा सकते हो और आपको काम upwork, Fiverr जैसे वेबसाइट पर आपको काम मिल जाएगा । लोग यह काम करके भी बहुत अच्छा पैसे earn कर रहे है ।
5. Find Email address
अब मैं आपको एक ऐसा काम बताने जा रहा हूं जिसको करके आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो । यह काम data entry का है इस काम में आपको कंपनी ईमेल एड्रेस ढूंढ ने के लिए बोलेंगे वह ईमेल एड्रेस किसी के भी हो सकते हैं,
जैसे कि कोई कंपनी, ब्लॉगर, youtuber, restaurant , ऐसे ही बहुत सारे लोगों के email address, aur contact no ढूंदने का काम देते है और यह काम बहुत ज्यादा होगा अगर मे आपको कहीं कि कमसे कम चार हजार पांच हजार email ढूंढा है आजकल ऐसे बहुत से technology आ गई जिसकी मद्द से हम बहुत कुछ सिख सकते है और जानकारी ले सकते है Also read – OSMOSE TECHNOLOGY क्या है ?
तो आप हैरान हो गए होंगे सायाद कि इतना काम कैसे करेंगे बहुत समय लगेगा email ढूंढ ने में मगर आप चिंता न करो यह काम बहुत आसान है जैसे कि मैंने आपको बताया है, Email खोजने के लिए आपके पास कुछ tools है और ट्रिक्स होती है जिसकी मदत से आप बढ़ी आसानी से काम कर सकते हैं और बहुत जल्दी काम हो जाता है ।
वो tools aur ट्रिक्स को सीखना चाहते है तो आप YouTube पर वीडियो जरूर देखिए आपको बहुत वीडियो मिल जाएंगे जिससे आप सीख जाएंगे । Find Email address मे लोग $300 – $500 महीने का कमा रहे है । मगर क्या आप भी इतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ?
तो हां आप भी कमा सकते हो मगर आपको शुरूवात में थोड़े कम पैसे मिलेंगे क्युकी आप इस field अभी अभी आप काम कर रहे है तो फिर धीरे धीरे आपकी online income भी बहुत अच्छी होने लगेगी । मै आपको यही कहूंगा कि आप धीरे धीरे ये काम करते रहे और आप कोई skill सीखते रहे ताकि आपको बादमें बहुत फायदा हो ।
6. YouTube channel
आप सभी को यूट्यूब के बारे मे पता होगा और आप यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो देखते होंगे और उन वीडियो पर जो advertising आती हैं उससे आप पैसे कमा सकते हो । तो मै आपको यूट्यूब के बारे में ही बताऊंगा जैसे आप दूसरो के वीडियो देखते है वैसे ही आप खुद अपना यूट्यूब चैनल चालू करो और उसपर वीडियो बनाकर अपलोड करो ।
अभी आप सोच रहे होंगे कि मै यूट्यूब पर कौन से वीडियो बनाकर दालू तो आपको जो चीज़ अच्छी लगती हो जो चीज़ आपको करने आता है उस चीज़ कि वीडियो आप बनाकर डालिए जैसे की अगर आपको खाना बनाने आता है तो आप खाना बनाने वाली वीडियो बनाए और वीडियो में बताए कि खाने को कैसे बनाए और ऐसे ही बहुत से catogory है
जिसपे वीडियो बना सकते हो जैसी की Educational , motivational , cooking , product unboxing , vlogs ऐसे ही बहुत सारे वीडियो है जो आप बना सकते है और YouTube पर advertising लाने के लिए आपके चैनल पर 1000 subscribe aur 4000 hours watch time चाहिए होता है जब आपका ये पूरा होजाएगा तो आप advertising के लिए apply करे गूगल ऐडसेंस मे उसके बाद आपकी earning चालू हो जाएगी .
7. Affiliate marketing
यह एक ऐसा काम जिसमे आपको ज्यादा काम करने कि जरूरत नहीं होती है जिसपे Affiliate marketing यह काम करता हैं की अगर कोई प्रोडक्ट है उस प्रोडक्ट को आपके प्रोडक्ट लिंक से अगर कोई खरीदता है
तो आपको उस प्रोडक्ट पर कुछ commission मिलता है , amazon , flipkart जैसी कंपनी में आप affiliate joint करके आप अपने YouTube video के discription मे आप प्रोडक्ट का लिंक डाल सकते हो
और जब कोई product खरीदेगा तो आपको उस प्रोडक्ट पर commission milega और आप अपना website बनाकर आप वहा पर भी अपना affiliate product डाल सकते हो और वहा से आप online income कर सकते हो
Affiliate marketing एक ऐसा काम जिसपर काम करके आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो और उसमे आपको बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा ।
8. Investment
मैं इसमें स्टॉक मार्किट के बारे मे बताऊंगा | इन्वेस्टिंग एक ऐसा जरिया है जहां से आप बहुत पैसा कमा सकते हो | इन्वेस्टमेंट बहुत तरीके के होते है | इन्वेस्टमेंट मे मतलब जितना पैसा आपने लगाया है उससे जयादा पैसे कि उम्मीद करना | आप किसी कंपनी के शेयर मे अपना पैसा इन्वेस्ट करते हो तो उसमे आपको बहुत जयादा पैसे कि income भी हो सकती है और loss भी हो सकता है |
low risk मतलब आपको कम पैसे return मे मिल सकते है और high risk मतलब आपको इसमें जयादा पैसा कमा सकते हो मगर इन्वेस्टिंग मे आपको कभी भी loss हो सकता है और कभी भी प्रॉफिट | इसलिए आप अपना पैसे अच्छे कंपनी के शेयर मे इन्वेस्टमेंट करे और इन्वेस्टमेंट करने से पहले अच्छी तरह से रिसर्च करले और इसमें आप अपने हिसाब से कितना भी पैसा लगा सकते हो | और आप Mutual fund मे भी अपना पैसा इन्वेस्टमेंट कर सकते है |
Conclusion
इस आर्टिकल मे मैंने आपको online income के बारे मे बताया है कि आप ऑनलाईन पैसे कैसे कमा सकते हो घर बैठे बैठे और अच्छी earning कर सकते हो । आसा करता हूं आपको यह article अच्छा लगा होगा । आप यह जानकारी अपने दोस्तो को जरूर शेयर करे ।
नीचे दिए हुए आर्टिकल भी पढ़े |
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi
शुक्रिया .

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.
Very very information n interesting topic 😇🤗thnx you sir
Thanks for your comments, keep learning keep growing
U miss the trading point bro but its a good advice for learning thanks☺️
काफी अच्छी जानकारी दी अपने lockdown में पैसे कमाने के बारे में फिलहाल lockdown तो नही है आपके आइडियाज अच्छे है
शुक्रिया