यह Instagram एक सोशल नेटवर्किंग अप्प्स है जहाँ पर लोग अपने फोटो और वीडियो अपलोड करते है | और instagram ने अब reels बनाने का फीचर भी दिया है जिसमे लोग short video बनाते है जैसे कि 15 और ३० सेकंड्स के वीडियो अपलोड कर सकते है उसके बाद इसका समय बढ़ा के 1 मिनट कर दिया और अब reels मे 1 मिनट तक के वीडियो अपलोड कर सकते है और How to earn money from instagram reels in hindi
और instagram अब reels को Monitize करने के बारे मे सोच रहा है | जिसके जरिये creators पैसे कमा सकते है reels video बनाकर और tiktok बंद होने के बाद instagram ने reels का feature लेके आया था और reels को बहुत लोगो ने पसंद किया | यह बिलकुल tiktok कि तरह काम करता है|
Instagram reels से पैसे कैसे कमाए?
अब instagram मे reels का feature आने के बाद लोगो ने बहुत पसंद किया और instagram अब bonuses feature मे काम कर रहा है | फिर creators जो reels बनाते है वो reels के जरिये पैसे कमा सकते है और यह feature बिलकुल youtube कि तरह काम करेगा | youtube मे creators विडियो बना कर पैसे कमाते है |
अब इसी तरह जब इन्स्ताग्राम bonuses feature चालू करेगा तब reels बना कर पैसे कमा सकते है | और आप bonuses feature मे तभी पैसे कमा सकते है जब bonuses feature मे आप Eligible होंगे | आप इन्स्ताग्राम मे देख पाओगे कि आप eligible है यह नहीं और आप कैसे eligible होंगे bonus feature मे यह आने वाले समय मे इन्स्ताग्राम जानकारी देगा | ( यह भी पढ़े : वोटर कार्ड कैसे बनाये 2021 )
Instagram reels bonuses feature
और यह इमेज sharing प्लेटफार्म अब bonuses feature को टेस्टिंग कर रहा है और इन्स्ताग्राम creators को पैसे देगा reels के जरिये | एक popular tipster जिसका नाम alessandro Paluzzi है उनोने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है जो कि इन्स्ताग्राम bonuses feature को टेस्ट कर रहा है |
यह स्क्रीनशॉट ये भी बता रहा है कि कैसे creators को पैसे देंगे reels बनाने के और creators जब न्यू reels शेयर करेंगे तब उनको पैसे मिलेंगे हलाकि अभी तक यह जानकारी नहीं पता चली है कि reels अपलोड होने के बाद तुरंत पैसे मिलेंगे यह फिर कितने व्यूज आने के बाद instagram पैसे देगा और इसकी criteria क्या होगी |
instagram यह creators को यह भी feature देगा जिससे वो अपनी Earning को track कर सकते है और समय समय पर अपने पैसे को देख पाएंगे इसके जरिये | और ऐसे हि बहुत सारे short वीडियो अप्प्स है जहां पर आप वीडियो बना सकते हो और बहुत लोगो के साथ जुड़ सकते है जैस कि tiki यह बहुत हि अच्छा short video sharing प्लेटफार्म है और इसपर सभी लोग वीडियोस बना रहे है आप इस tiki अप्प्स पर भी बहुत अच्छे वीडियो बना सकते हो
अगर आप भी चाहते है कि instagram reels बनाकर पैसे कमाना तो आप सबसे पहले अपने reels पर ध्यान देना शुरू करदे और अच्छे reels बनाकर शेयर करे और followers बनाये और अपने अकाउंट मे जयादा से जयादा ऑडियंस को लेके आये | ( यह भी पढ़े : Memechat क्या है )
Hide likes count
instagram ने अभी बहुत अच्छा feature लाया है जिसके जरिये users अपने एकाउंट्स के पोस्ट के सभी लाइक्स को hide कर सकते है इसका मतलब यह कि अगर आपको किसी भी पोस्ट पर लाइक्स नहीं दिखाना है तो आप यह सेटिंग कर सकते हो | इससे आपके पोस्ट के लाइक्स किसी भी यूजर को नहीं दिखेंगे इससे आपको काफी जयादा यूजर experience होगा |
instagram ऐसे हि बहुत तरीके के NEW FEATURES लेके आ रहा है जिसके जरिये आपको इन्स्ताग्राम को इस्तेमाल करने मे बहुत आसानी होगी और बहुत feature से आप अपने instagram अकाउंट पर बढ़ी आसानी से control कर सकते हो और आने वाले समय मे instagram से पैसे भी कमा सकते हो bonuses feature के जरिये instagram reels earning कर सकते हो |
View insights
जैसे कि instagram मे reels बना सकते है यह reels short video होते है और reels के वीडियो के हम लाइक्स और view देख सकते है | और अभी instagram ने reels मे एक नया feature को लाया है जिसका नाम है View insights हम इस feature के जरिये अपने reels कि सभी जानकरी प्राप्त कर सकते है और हमारी reels कि performance कैसी है वो आप देख सकते है | इस feature मे हमें accounts Reached, Plays, Likes, Comments, share, Saves, और facebook के Play, likes देखने को मिलेंगे और इसके बारे मे पूरी जानकरी निचे है ( यह भी पढ़े : Quora से पैसे कैसे कमाए )

1.Accounts Reached
instagram मे reels के जरिये हमारे एकाउंट् मे कितने लोग आते है वो सब हमें इसमें पता चलता है और reels के जरिये वो लोग हमारे अकाउंट को फॉलो भी करते है और इससे हमारे followers बढ़ जाते है इसके लिए creators को अच्छे reels बनाने चाहिए क्युकी अच्छे reels रहेगी तो उसे लोग लाइक्स करेंगे और शेयर करेंगे जिसके जरिये हमारे reels को और भी बहुत लोग देख सकते है और इससे हमारे अकाउंट पर ऑडियंस जयादा आयेगी और Accounts Reached बढेगी |
2. Plays
इसमें आपको यह देखने को मिलेगा कि आपकी वीडियो को लोगो ने कितने बार देखा है और अगर आप भी चाहते है कि आपके reels को जयादा से जयादा लोग देखे और शेयर करे तो सबसे पहले आपको अपने reels अच्छी बनानी पड़ेगी और उसके बाद आपके reels को लोग देखेंगे और आपके plays जयादा काउंट होंगे |
3. Likes
इन्स्ताग्राम रील्स मे आपको कितने likes आये है यह सबकी जानकारी भी आपको View Insights मे मिल जाएगी | और सभी creators सोचते है कि उनको जयादा लाइक्स आये और उनकी वीडियो तेज़ी से वायरल हो और वो काफी जयादा लोगो से जुड़ पाए और उनके followers बढे | मगर उसके लिए सबसे पहले आपको आपकी reels पर धयान देना होगा और अपने कंटेंट्स के ऊपर ध्यान देना होग |
4. Comments
यह feature आपको पहले भी मिलता था और लाइक्स भी मगर आपको View insights मे यह भी देखने मिलेगा कि आपकी reels पर कितने कमेंट्स आये है | अक्सर कमेंट्स कम आते है लाइक्स के मुताबिक और कमेंट्स जायदा पाने के लिए आपको आपके कंटेंट पर धयान देना बहुत जरूरी है और अपने ऑडियंस के साथ जुड़े रहे और रोज reels बनाते रहे इससे आपको फायेदा होगा |
यह instagram reels मे बहुत जरूरी चीज़ है इससे हम यह देख सकते है कि हमारी reels कितना शेयर किया गया है और जितनी जयादा बार शेयर किया गया होगा उससे हमारे reels पर ज्यादा ऑडियंस आयेगी और ज्यादा लाइक्स मिलेगी और हमारी reels वायरल हो जाएगी | यह View insights पर अच्छा feature है जिसके जरिये हम पता कर सकते है हमारे reels के शेयर कितनी हुए है |
6. Saves
यह save feature यह बताता है कि हमारे reels को कितने ज्यादा लोगो ने save किया है और यह save feature से हमारे reels पर ज्यादा ऑडियंस आती है |जितने ज्यादा save रहते उतने हि ज्यादा हमारी वीडियो लोगो तक पहुचती है | और इसका मतलब यही हुआ कि लोग हमारे reels को अपने अकाउंट मे save कर लेते है और बाद मे देखना होगा तो वो देख सकते है |
Facebook view insights
इसमें आपको facebook का भी data बताएगा कि आपकी reels को facebook मे कितने बार देखा गया है और आपको कितने लाइक्स मिलेंगे यह सभी जानकारी आपको View insights मे मिल जाएगी और इसके जरिये आप अपने reels को आराम से देख सकते हो कि आपके reels कि performance क्या है और View insights के जरिये हमेसा track कर सकते हो
और अगर आपको instagram reels से पैसे कमाने है तो आप अपने reels पर धयान दे क्युकी एक हिंट दिया गया है reels से एअर्निंग करने का और instagram reels earning पर काम कर रहा है और जब यह feature आजायेगा तो आप आराम से अपने पैसे कमा सकते है reels के जरिये |
Conclusion
इस आर्टिकल मे मैंने आपको instagram reels earning के बारे मे बताया है और इसकी पूरी जानकारी दिया हु और instagram earning के बारे मे जो जानकरी आयेगी आपको यहाँ पर मिल जाएगी इसलिए हमसे जुड़े रहे और आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो शेयर करे अपने दोस्तों के साथ और अपने परिवार के साथ इससे दुसरो को भी जानकरी मिलेगी
शुक्रिया .
- SEO Friendly URL क्या है? | SEO Friendly URL कैसे बनाए?
- Permalink क्या है? | SEO Friendly Permalink कैसे बनाए?
- SEO Friendly Title कैसे बनाए?
- Long Tail Keywords क्या है और Keywords Research कैसे करें?
- What are SEO Keywords And How to Find Them in Hindi

Ashfak Mansuri
मेरा नाम अशफाक मंसूरी है, मैं एक साल से ब्लॉग्गिंग कर रहा हु और मैं मुंबई में रहता हु मैंने मुंबई यूनिवर्सिटी से B.com की डिग्री प्राप्त की है इसके साथ मैं Helpsmeet.com का Founder और Author हू.
Nice information , Thank you
Thanks🙏🌹❤
Nice information & good news for contents creator